Rock Gold Academy ShamliRock Gold Academy

शामली के रॉक गोल्ड अकादमी में गुरुवार को प्रतिभावान छात्र तनिष्क कुमार को आईआईटी जेईई मेंस(प्रवेश परीक्षा )में चयन होने पर विधालय के चेयरमैन श्री सुनील जी व प्रधानाचार्या श्री मति अनिता सिवाच जी द्वारा पुष्पमाला पहनाते हुए मेडल से पुरस्कृत किया गया । 95 प्रतिशत अंकों आईआईटी जेईई मेंस (प्रवेश परीक्षा) मे प्राप्त कर प्रतिभावान छात्र तनिष्क कुमार ने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री सुनील गोयल जी व प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सीवाच जी ने इस अवसर पर तनिष्क को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर हमेशा अडिग रहो और लगन और मेहनत से उसे प्राप्त करो ।

हमारे आज के विद्यार्थी ही कल के सफल नागरिक बन देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में सहायक होंगे ।