शामली के रॉक गोल्ड अकादमी में गुरुवार को प्रतिभावान छात्र तनिष्क कुमार को आईआईटी जेईई मेंस(प्रवेश परीक्षा )में चयन होने पर विधालय के चेयरमैन श्री सुनील जी व प्रधानाचार्या श्री मति अनिता सिवाच जी द्वारा पुष्पमाला पहनाते हुए मेडल से पुरस्कृत किया गया । 95 प्रतिशत अंकों आईआईटी जेईई मेंस (प्रवेश परीक्षा) मे प्राप्त कर प्रतिभावान छात्र तनिष्क कुमार ने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री सुनील गोयल जी व प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सीवाच जी ने इस अवसर पर तनिष्क को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर हमेशा अडिग रहो और लगन और मेहनत से उसे प्राप्त करो ।
हमारे आज के विद्यार्थी ही कल के सफल नागरिक बन देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में सहायक होंगे ।

